essay

Teacher day speech in Hindi

Teacher day speech in Hindi

Teacher day speech in Hindi

 

शिक्षक दिवस पर निबंध Essay on teacher day

हमारे जीवन में शिक्षक का एक बड़ा ही योगदान होता है हमारे अज्ञान से ज्ञानी बनाने के सफर में शिक्षक का  एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है शिक्षक दिवस वह दिवस है जिसमें  शिक्षक को उनके योगदान को सराहा जाता है   हमारे भारत में  हर वर्ष यह 5 सितम्बर को मनाया जाता है

शिक्षक दिवस का इतिहास

Teacher day speech in Hindi

हमारे भारत में यह शिक्षक दिवस हर वर्ष 5 सितम्बर को मनाया जाता है यह दिवस हमारे दूसरे उपराष्ट्रपति तथा पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस पर मनाया जाता है   हमारे भारत में शिक्षक दिवस मानाने की सुरुआत सन 1962 में सर्वपल्ली जी के छात्रों ने एक बार उनके जन्म दिन को मानाने की सोची और उस बारे में राधाकृष्णन जी से बात किये तो यह सुनकर राधाकृष्णन जी यह सुनकर बोले की अगर मानना चाहते हो तो तुमलोग मेरे जन्म दिवस के बजाय अगर शिक्षक दिवस के रूप में मानते तो मुझे उससे जय्दा गर्व महसूस होती और उसी वर्ष  से ही उनके जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा और आज तक मनाया जाता है

शिक्षक दिवस का महत्त्व -Importance of teacher day

शिक्षक का अर्थ – ज्ञान सीखलाने वाला , अर्थात वह व्यक्तित्व जो हमें ज्ञान सिखलाता है |

हमारे जीवन को एक प्रकाश देने वाला व्यक्तित्व शिक्षक ही है और इनके ही कृपा से हम जीवन की दिशा में अग्रसर बढ़ाते जाते हैं , एक शिक्षक ही होता जो अपने ज्ञान से एक सूंदर व्यक्तित्व, समाज तथा राष्ट्र का निर्माण करता है | एक शिक्षक ही होता है जो अपने शिष्य के अच्छे -बुरे कामो को परख कर के उसको सही मार्गदर्शन देता है | और एक सही सामाजिक व्यक्तित्व का निर्माण करता है | वो शिक्षक ही होता है जो बिना किसी स्वार्थ के अपने पुरे जीवनपर्यन्त हमेशा ज्ञान  देते है और अपने ज्ञान को अपनों से दुसरो में बटाते रहते है

शिक्षक जरुरी नहीं है की जो स्कूल में पढ़ते है वही हमारे शिक्षक हो शिक्षक वः हर व्यक्ति होता है जिससे हम कुछ ज्ञान या शिक्षा अर्जित करते है  वे हमारे शिक्ष होते है | प्राचीन समय से ही शिक्षक को एक गुरु के रूप में मान्यता है और आज भी उन्हें एक सम्मान दिया जाता है और उन्ही को सम्मान मे आज भी शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है

 

इसलिए हमें शिक्षक को उनके इस योगदान को कभी भी भूलना नहीं चाहिए और उनको एक सम्मान दिया जाना चाहिए |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *