essay

Essay on Electric in Hindi for Students

Electric

Essay on Electric in Hindi for Students

विधुत –

विधुत क्या है ?

विधुत एक प्रकार की ऊर्जा है ,जो कई कार्यो को करने के लिए उपयोग में लायी जाती है।
आज हम विधुत की बात करे ,तो यह हमारे जीवन की एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग हो चूका है। आज जो हम घरो में बहार सडको पर , मंदिरो में , न जाने कंहा -कंहा , मतलब हर जगह हमें विधुत की आवश्य्कता हो रही है

विधुत को हम किन कार्यो के लिए उपयोग करते है ?

आज की युग में सभी कामो को करने के लिए विधुत की जरुरत होती ही है , जैसे की मोबाइल का उपयोग , बैंको और ब्लॉक जैसे हर सरकारी दफ्तर से लेकर निजी दफ्तर या कंपनी हो , जगहों में उपयोग पड़ती ही है। रोज मर्रा की जीवन में उपयोग होने वाली सब प्रोडक्ट को बनाने के लिए विधुत की ही आवस्यकता होती है।
हम आज विधुत मदद से कई कार्यो को करने में सक्षम है।

यह कैसी होती है ?

इसकी कोई रंग रूप या आकर नहीं होती है , यह सिर्फ ऊर्जा के रूप में तार या धातु पर गमन करती है।

आवेश –
आवेश दो प्रकार के हैं.
1 धनवेश 2 . ऋणआवेश
धनवेश – जब किसी वस्तु में इलेक्ट्रॉन की कमी होती है , तो वह धनआवेश और जब इलेक्ट्रॉन की अधिकता होती है तो वह ऋण आवेश होता है।

विधुत धरा – आवेश के परवाह को विधुत धरा कहते हैं।

प्रतिरोध – जब कोई वस्तु विधुत धरा को प्रवाहित होने से रोकती है तो , वह प्रतिरोध कहलाता है।
अलग -अलग वस्तुओं में अलग – अलग प्रकार के प्रतिरोधक छमता होती है।

विधुत परिपथ – वह वस्तु या माध्यम जिससे विधुत धरा प्रवाहित होती है , विधुत परिपथ कहलाती है।
जैसे – तार , लोहा, इत्यादि।

चालक – वह वस्तु जो विधुत धारा को प्रवाहित है चालक वस्तु होती है। जैसे – ताम्बा,लोहा,एल्मुनियम, इत्यादि।
कुचालक – वह वस्तु जो विधुत धारा प्रवाहित नहीं होने देती है , कुचालक वस्तु या पदार्थ कहलाती है। जैसे- लकड़ी, सीसा, कपडा इत्यादि।

विधुत स्विच – विधुत परिपथ में विधुत धारा को रोकने और प्रवाहित होने के लिए लगाएं गएँ उपकरण को विधुत स्विच कहतें हैं।

Essay on Electric in Hindi for Students

Read this..

Digital seva mobile app-csc-E-Governance
How to transfer money from digipay to bank account
Karma pooja – worship of nature in India
Silent Letters In English Pronunciation For Speakers
Saphalta Hamari Pehchan-सफलता हमारी……

Essay on Electric in Hindi for Students

7 thoughts on “Essay on Electric in Hindi for Students

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *