ENTERTAINMENTKnow

Gadar 2 box office collection

Gadar ek prem katha and Gadar 2

गदर एक प्रेम कथा, यह फिल्म जब आई थी तब बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उस समय लोगो ने इसे खूब सारा प्यार दिया और खूब पसंद किया जाता रहा। ऐसा शायद ही कोई होगा जिसने फिल्म या गाने को अपने मन मस्तिस्य में जमाए नही रखा। अर्थात हर कोई इस फिल्म के रंग से रंगा हुआ था। 

गदर एक प्रेम कथा फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा जी के द्वारा निर्देशित किया गया है। जिसके मुख्य कलाकार सन्नी देवॉल, अमीषा पटेल, अमृश पूरी इत्यादि ने फिल्म में काफी मेहनत कर अपनी प्रतिभा से लोगो के मन में जगह बनाई। और इस फिल्म को सुपर डुपर हिट बनाने में खूब सफलता प्राप्त कर ली। इस फिल्म में नन्हे उस्ताद अनिल शर्मा के पुत्र उत्कर्स शर्मा ने भी लोगो को खुब भाया।

ये उस समय के कुछ पात्र हैं।

 

गदर एक प्रेम कथा फिल्म उस समय पर कितनी कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी

गदर एक प्रेम कथा फिल्म उस समय मे भी काफी धमाल मचाने में सफलता प्राप्त कर ली थी। इस हिसाब से फिल्म की कमाई भी अच्छी खासी थी।

मैं बताते चालू की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

 

ये थी।

 

अब जब गदर एक प्रेम कथा फिल्म की पार्ट 2 गदर 2 आई है तो अब इसे भी लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। हर दिन सिनेमा घरों में हाउस फुल कि नोटिस लग रही है।

यह फिल्म लगभग भारत के सभी प्रांतों में खूब धमाल मचा रही है। इस फिल्म को लेकर लोगो के मन में इस तरह से क्रेज छाया हुआ है कि फिल्म की टिकटें एडवांस में बुकिंग हो जा रही है।

एक खास बात यह है कि हिंदी फिल्मों में यह क्रेज काफी दिनों बाद इस फिल्म गदर 2 के साथ देखने को मिला है जहां। एक उत्सव का माहोल सा बन गई है। साथ ही यह फिल्म ने हर सिनेमा घरों के बाहर ब्लैक में बेचते कुछ लोग मिल जा रहे हैं। तात्पर्य यह है कि ऐसा बहुत पहले हुवा करता था जब लोगो के पास फिल्म देखने के लिए आज की तरह कोई टेक्नोलॉजी, मोबाइल Internet  इत्यादि नहीं हूवा करती थी। उस समय लोगो को फिल्म देखने के लिए बस सिनेमा घरों में जाने के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं था।

गदर 2 ने बनाए कई रिकॉर्ड

यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ साथ कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया है।

यह फिल्म 15 अगस्त को देखे जाने वाली फिल्म में से अब तक का सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है यह 15 अगस्त 2023 को इस फिल्म को इस दिन सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म के साथ रिकॉर्ड बन गई है।

इसके साथ ही यह यान्य कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। कई सुपर डुपर फिल्मों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नई रिकॉर्ड को अपने नाम किया है।

 

गदर 2 के मुख्य कलाकार

 

गदर 2 ने किस दिन कितनी कमाई बॉक्स ऑफिस पर की

Day Box Office Collection
Day 1 (Friday) 40.1 Crores INR
Day 2 (Saturday) 43 Crores INR
Day 3 (Sunday) 52 Crores INR
Day 4 (Monday) 38 Crores INR
Day 5 (Tuesday) 55.5 Crores INR
Day 6 (Wednesday) 27 Crores INR
Day 7 (Thursday) 23.2 Crores INR
Day 8 (Friday) 20.5 Crores INR
Day 9 (Saturday) 31 Crores INR
Day 10 (Sunday) 39 Crores INR
Day 11 (Monday) 13.5 Crores INR
Day 12 (Tuesday) 12.1 Crores INR

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *