JHARKHAND RAJY FASAL RAHAT YOJANA CHECK STATUS
[Check status- pending/success/reject/payment ] झारखंड राज्य फसल राहत योजना
झारखंड सरकार ने 2022 ई में झारखंड के अनेक स्थानों में वर्षा नहीं हो पाने से किसानों को उनकी फसल की उत्पादन नहीं हो पाया, जिसके कारण उन्हें अपने खेती से काफ़ी नुकसान पहुंचा।
सरकार ने इस मामले में किसानों को बड़ी राहत देते हुए उन्होंने किसानों को उनकी फसल में वर्षा न होने के कारण उन्हें हुवी नुकसान के लिए सरकार ने किसानों को उनकी फसल के लिए उन्हें सहायता राशि देने की योजना में बढ़ावा दिया।
इस मामले में किसानों के लिए उन्हें उनकी सहायता राशि देने के लिए सरकार ने किसानों को
झारखंड राज्य फसल राहत योजना
के नाम से एक पोर्टल शुरू किए जिनपर किसानों को उनकी पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया गया और किसानों ने पंजीकरण की परक्रिया कर आगे की निर्देशों को पूर्ण किए हैं।
किसानों को उनकी पंजीकरण के पश्चात उनकी फसल सहायता राशि कब प्राप्त होंगे तथा किनका फॉर्म को रिजेक्ट किया गया ।
आइए जानते हैं कि इस के लिए किसान अपनी फॉर्म का स्टेटस कैसे चेक करे । अपनी फॉर्म कि इस्थिथि को जाने।
तो इसके लिए सबसे पहले किसानों को सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें या फिर गूगल पर सर्च करे झारखंड राज्य फसल राहत योजना, इस पर जो पहला लिंक आता है उस पर क्लिक करें।https://jrfry.jharkhand.gov.in/hi/
क्लिक करने के बाद जो होम पेज की इंटरफेस आयेगी जो कुछ इस प्रकार से दिखेगी।
यहां पर किसान अपनी फॉर्म कि स्टेटस को चेक करने के लिए किसान लॉगिन पर क्लिक करें।
किसान लॉगिन पर क्लिक करने के बाद अब किसान भाई अपना मोबाइल नम्बर को डाले जो फॉर्म को रजिस्ट्रेशन करते समय दिए हैं, फिर पासवर्ड और कैपचा को भरे, इसके बाद अब लॉगिन पर क्लिक करें।
लॉगिन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने जो पेज खुल कर सामने आया उसमे आप जमीन का ब्यौरा दिए ही उसमे जमीन की स्टेटस दिखेगा जो की जमीन की डिटेल को अलग अलग विभागो द्वारा चेक कर वेरिफाई की जा रही हैं।
यहां पर किसान भाई अपना फॉर्म की इस्थिति को देख जान पाएंगे।
सभी विभागों द्वारा चेक कर लेने के बाद जब सब वेरीफाई हों जाता है तो, किसानों को उनकी सहायता राशि उनके बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है।
साथ ही वें किसान जिनका फॉर्म जांच में किसी तरह योजना से जुड़ी माप डंडों में अपूर्ण पाई जाता है तो किसानों की फॉर्म को इस इस्थिती में रिजेक्ट भी कर दिए जा सकते हैं।
किसान भाई इन सारी गतिविधियों को लैंड स्टेटस मे देख जान पाएंगे।
साथ ही वे किसान जो अभी तक अपनी पंजीकरण नही कर पाए हैं वे किसान भाई अपनी पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराना अभी जारी है अगले आदेश तक।
पंजीकरण के लिऐ इस लिंक पर क्लिक करें ।
- झारखंड राज्य फसल राहत योजना
https://jrfry.jharkhand.gov.in/register?culture=hi
2 .मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना
https://msry.jharkhand.gov.in/