KnowOnline Seva

Pan Aadhaar Link all process step wise

Pan Aadhaar Link

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है क्या? अगर इसे लिंक नहीं करवाते हैं तो क्या होगी?

इसे किस प्रकार से लिंक करना है और फिर इसे कैसे चेक करें?

Pan Aadhaar link Status

अगर आप भी इन सभी प्रश्नों को लेकर उलझे हुए हैं और इसका जानकारी प्राप्त करने हेतु उत्सुक हैं तो आपको यहां मिलेंगी इन सभी प्रश्नों के संबंधित सभी जानकारी जो आप जान पाएंगे।

पैन कार्ड  यह परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) होता है इसमें पैन नंबर और पता संबंधी डिटेल होती है यह टैक्स भरने में सहाय होती है। बैंक खाता खोलने में यह काफी सहायता करती हैं।

आधार कार्ड यह बारह नंबर का एक यूनिक आईडी प्रूफ deहोती हैं और इसमें व्यक्ति की पहचान संबंधी जानकारी फोटो, पता इत्यादि होती हैं, जिससे इसे पहचान संबंधी प्रूफ के लिए उपयोग में लाई जाती हैं 

आधार कार्ड और पैन कार्ड

जब पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करते हैं तो हमे बैंक और कई फाइनेंशियल सर्विसेज को काम करने में काफी मदद मिलती है जो कायि परेसानियो को हमारे लिए बहुत ही कम कर देता है। दोनो लिंक होने पर एक दूसरे के डेटा को हमारे उपयोगिता अनुसार डिजिटलाइज हो सर्विसेस सुलभ हो जाती हैं।

Pan Aadhar Link

किन लोगो को पैन कार्ड को आधार से लिंक करना है और किनका पहले से लिंक है।

ऐसे हमे यह पूरी तरह से समझ लेना चाहिए कि वे सभी जिनका पैन कार्ड बना हुआ है वे सभी आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है।

अब यहां ये जान लीजिए कि जिनका पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड के प्रूफ से बनवाए गए हैं उसमें लगभग सभी लोगो को पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक पहले से हो सकता है। फिर भी इसकी पुष्टता जरूर कर लें।

और वे लोग जिनका पैन कार्ड बनवाते समय आधार कार्ड नहीं दिया गया यह इसके पश्चात भी पैन कार्ड काम संबंधी अन्य कामों के दौरान भी आधार कार्ड को नहीं दिया गया,इस इस्थिति में पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है। एवम अन्य कारण भी हो सकती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि अभी तक अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो इस चेक करने के पश्चात जरूर लिंक करें।

कैसे जाने कि पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हैं कि नहीं Pan Aadhaar Link

अगर आप अपना पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक हैं कि नहीं इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लिंक हैं कि नहीं तथा लिंक नहीं होने पर इसे लिंक भी कर सकते हैं।

जाने स्टेप बाय स्टेप

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक हैं कि नहीं चेक करने के लिएPan Aadhar Link

Step 1 गुगल पर टाइप करें और फिर सर्च करे efilling,यहां पर आप देखेंगे कि Income tax का ऑफिशियल वेबसाइट www incometax.gov.in में क्लिक करें फिर efilling के होम पेज खुल जाती है यहां पर आप देखेंगे कि Link aadhar status का एक लिंक मिल जाएगी।

Step 2 Link Aadhar status पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाती है यहां पर आप अपना पैन कार्ड नबर और दूसरे कॉलम में आधार नंबर को भरे। भरने के बाद नीचे View  Link Aadhar Status को क्लिक करें।

अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होगा तो यह लिखा हुआ आयेगा कि पैन नंबर आधार नंबर से ऑलरेडी लिंक हैं। अगर नहीं होगा तो Not Link लिखा हुआ आयेगा।

अगर लिंक नहीं है तो

Step 1 गुगल पर टाइप करें Efillng और सर्च करे, सर्च करने के बाद इनकम टैक्स के होम पेज पर Link Aadhar को क्लिक कीजिए क्लिक करने पर आप देखेंगे कि यह तीन स्टेप में कंप्लीट होगी । सबसे पहले पैन नंबर और आधार नम्बर टाइप करें और Validate पर क्लिक करें।

Step 2 पैन कार्ड नम्बर डाले फिर मोबाइल नंबर को वेलीदेट करे इसके लिए आपको मोबाइल नंबर पर OTP वेरिफाई करना होगा। तत्पश्चात आप पेमेंट करने के लिए पेमेंट मोड पर जाए 500 सेलेक्ट कर आगे बढ़े। वर्ष चुने।आप देखेंगे कि पेमेंट पर कुल 1000/ हो गई हो तो पेमेंट मोड पर जाए।

Syep 3 पेमेंट करने के लिए दिए हुवे ऑप्शन में से कोई भी एक बैंक को चुने , आगे बढ़े फिर पेमेंट कंप्लीट करें।

पेमेंट करने के बाद आप एक पेमेंट रिसीव प्राप्त होगा। इसके बाद फिर सुरु से Aadhar Link ऑप्शन पर जा कर पैन कार्ड नम्बर डाले और आधार कार्ड नंबर डाले। आगे वैलिडेट करे, इसके पश्चात आधार में लिखा हुआआपका Name लिखे, इसके बाद मोबाइल में OTP वेरिफाई कर दोनो को लिंक ओपन पर क्लिक करें सबमिट करें।

Pan Aadhaar Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *