pf ka paisa kaise nikale- jane step by step
pf ka paisa kaise nikale- jane step by step
क्या आप अपना PF का पैसा खुद निकालना चाहते है ?
PF से जुडी आप सभी जानकारी यहां पर जानेगे।
PF का पैसा खुद निकालने के लिए निम्न स्टेप करे :
क्या -क्या आवश्यकता है ?
सबसे पहले इस कार्य को करने के लिए आपका एक PF आकाउंट होना चाहिए। और उस PF आकांउट का पासवर्ड। अगर आपके PF आकांउट में मोबाईल नंबर जुड़ा है तो भी आप OTP माध्यम से इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते है
PF आकांउट में लोगिन कैसे करे।
PF आकांउट में लोगिन करने के लिए Google में सर्च करे Member Home या फिर आप यहां डारेक्ट लिंक पर click here पर जाए।
Member Home पर क्लिक करने के बाद जो पेज आपके सामने आयेगा वह इस प्रकार होगा।
pf ka paisa kaise nikale
यहां पर आप UAN No और password लिख कर captcha को भरे। सब भरने के बाद sign in पर क्लिक करे login करने के बाद ,आप अपना PF आकांउट में लोगिन हो जाएगा।यहां पर आप member profile में अपना UAN No
- Name
- Date of birth
- Gender
- Adhar no
- pan no
- Bank Account no
- Mobile no
- E mail
इन सभी में अपना डिटेल देख पायेगे। आप इसे अपना सुविधा अनुसार बदलाव कर पाएगे।
यह पेज कुछ इस प्रकार का होगा।
ऊपर मेनू में:-
Home – view – manage -account –online- services
अपना पासबुक में कुल पैसे देखे।
होमपेज में view पर क्लिक करे और फिर पासबुक चुने नीचे आप फिर से UAN no और पासवर्ड भरकर कैप्चा भरे। और login करे। select member id में member ID चुने और फिर इसके बाद आप निचे तीन ओप्शन देख पाएगे I इसमें आप तीन अलग – अलग चीजों को देख व जान पाएंगे। तो आप View Passbook [old : full ] वाली ऑप्सन को चुने।
अन्हा पर आप अपना PF का Total EE Balance , Total ER Balance और फिर Total Balance देख पाएंगे।
पासबुक स्टेटस को डोनलोड पर क्लीक कर डोनलोड कर बसकतेँ हैं।
PF का पैसा निकलने के लिए आवेदन।
होम पेज के Online Services में जाकर Claim ( Form – 31, 19 , 10 C & 10 D ) को चुने।
इसके बाद जो बैंक अकाउंट PF में दिए हैं , उस पासबुक का अकाउंट नंबर लिख कर Verify करें। अकाउंट नम्बर वेरीफाई होने के बाद Proceed For Online Claim पर क्लिक कर आगे पेज में जाएँ। यंहा पर आप अपना मोबाइल नम्बर , UAN A /C दिख जायेंगे। तो आपको यंहा पर I want to Apply for में PF Advance (Form 31 ) को चुनें।
Service Select करें।
पैसा निकलने का उद्देश्य भरें।
पैसा भरें जितना आप निकलंना चाहतें हैं
अपना एड्रेस भरें।
पासबुक या चेकबुक का 100 kb से 500 kb के बिच का एक jpeg में फोटो उपलोड करें।
सब भरने और फोटो अपलोड करने के बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
अब आप नीचे Get Adhar OTP में क्लिक करें। धयान रहे की आपका आधार नंबर में जो मोबाइल नम्बर जुड़ा है उसीमे एक OTP आएगी जिसे भरने के बाद आप Submit पर क्लिक कर फॉर्म को पूरा करें।pf ka paisa kaise nikale
आवेदन के कुछ पश्चात आपके अकाउंट में पैसा क्रेडिट हो जायेगा।
आवेदन की स्टेटस जानें।
अपनी आवेदन की स्तिथिती जानने के लिए इसे ट्रैक कर इस्थिति जानें। इसके लिए आप Online Service मेनू नमे जाएँ और फिर Track Clam Status में जानें और अपनी आवेदन अप्प्लिकशन की इस्थिति को देखें।
pf ka paisa kaise nikale
और अधिक जाने –
- pf ka paisa kaise nikale- jane step by step
- Mudra Loan Apply Online For all Quickly
- Questions sentences in daily life for students
- How to write cursive writing in easy way for all
- Daily Use English Sentences For children and Students
- How to download aadhar card on mobile and pc
- English to Hindi sentence translation for kids and students
- Tense in English grammar all kinds for children and students
- Kisan Credit Card for farmers-KCC Loan
- Gk question with answer in Hindi for children and students
https://afsgsdsdbfdshdfhdfncvngcjgfjghvghcgvv.com
Excellent way of telling, and pleasant post to take data on the topic of my presentation subject,
which i am going to deliver in academy.
Awesome! Its genuinely amazing post, I have got much
clear idea concerning from this piece of writing.
I welcome this love of yours. Please know a lot from here. Thank you.
I am very happy that you read all the posts. I Love Your Comments. Thank you.
so much great information on here, : D.